BEST BOOK FOR CLASS 12TH PHYSICS (BSEB,CBSE,ICSE)

BEST BOOK FOR CLASS 12TH PHYSICS (BSEB,CBSE,ICSE)

BEST BOOK FOR CLASS 12TH PHYSICS


यदि physics बुक्स की बात करें H.C VERMA का concept of physics यह भी काफी अच्छा बुक है या फिर S. L. Arrora का फिजिक्स यह भी बुक है। आप चाहे तो fundamental physics pradeep publication का भी ले सकते हैं या फिर मित्तल कवि बुक काफी अच्छा माना जाता है। मगर जब हम particular बोर्ड एग्जाम के लिए बात करते हैं। 12th फिजिक्स बोर्ड एग्जाम ke liye सजेस्ट करना चाहूंगा। NCERT बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट के पास होना ही चाहिए क्योंकि NCERT जो है वो बहुत ही अच्छी बुक है। इसके अंदर concept जो है वह bahut अच्छे दिए गए हैं। इसके examples है। दोनों ही बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ही बेनिफिशियल होते हैं। जब हम बात करें साइड बुक का तो साइड बुक के लिए जो मेरे नजर में सबसे बेस्ट है वो है S. L. Arrora का फिजिक्स अरोड़ा में जो लैंग्वेज उसे किया गया है, वह काफी आग है। इसे आप आसानी से समझ सकते हैं। थोड़ा सा जरूरत पड़ता है तो आप अपने टीचर का हेल्प ले सकते हैं। बाकी बुक्स की कंपैरिजन में इट्स बुक।में लैंग्वेज काफी इजी रखा गया है और इसमें कहीं पर भी कांट्रडिक्शन वाला बात नहीं है। ऐसा नहीं है कि यह कहा गया है। next chapter में जाते हैं तो उसी को यह बुक कांट्रैक्टिंग करती हो। ऐसा इसमें कहीं पर भी कोई सिचुएशन नहीं है और भी ऐसा कोई सिचुएशन नहीं मिलता है इसमें ढेर सारे दिए गए हैं, एक्सरसाइज भी दिए गए हैं जिनका आप बहुत ही अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रेक्टिस करने के लिए अरोड़ा का आप अच्छे से प्रैक्टिस कर लेंगे। एनसीईआरटी अच्छे से लगा लेंगे। एग्जाम के टाइम पर हमें जरूरत पड़ता है। 10 इयर्स चैप्टर वाइज सॉल्वड पेपर का यह बहुत ही जरूरी है कि एग्जाम में जो भी क्वेश्चन आए हुए हैं, उनका हम सॉल्यूशन एक बार खुद से कर ले तो उसके लिए जरूरत पड़ता है। 10 इयर्स चैप्टर वाइज सॉल्वड पेपर का हम अच्छे से सॉल्व कर ले बोर्ड एग्जाम में 5% से ऊपर लाने के लिए यह तीन बुक आपके पास होना ही चाहिए। 1st एनसीईआरटी बुक और 2nd S. L. Arrora का बुक एंड थर्ड बुक क्वेश्चन बैंक होना चाहिए। यह किसी भी पब्लिकेशन का हो सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ