बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(Bihar School Examination Board),पटना द्वारा मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं पास प्रथम और द्वितीय श्रेणी के छात्राओं के बैंक खाता में स्कॉलरशिप का राशि 15 अगस्त 2024 के बाद भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जो भी छात्रायें Bihar Board 12th Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन दी है। आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना Scholarship Payment Status देख सकती हैं।
Bihar Board 12th Scholarship Payment Status 2024 योजना में प्रथम श्रेणी से पास छात्राओं को 25000 स्कॉलरशिप की राशि भेजी जा रही है और 2nd Division से पास छात्राओं ₹15,000 स्कॉलरशिप का राशि बैंक खाता में भेजी जा रही है। Bihar Board 12th Scholarship Payment List 2024
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा कक्षा 12वीं पास प्रथम और द्वितीय श्रेणी से सफल छात्र/ छात्राएं के बैंक खाता में स्कॉलरशिप की राशि भेजी जा रही है बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने ऑफिशल नोटिस में स्पष्ट कर दिया है की जो छात्र/छात्राए स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं उन सभी विद्यार्थी के बैंक खाता में मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना तहत स्कॉलरशिप की राशि भेजी जा रही है। आधिकारिक वेबसाइट www.medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से आसान से स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेककर सकते है। सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन राशि आवश्यक सूचना :-
सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी छात्र अपना आधार संख्या जाँच ले | आपके द्वारा दिया गया आधार संख्या से जो बैंक खाता सीड होगा पेमेंट उसी खाता में जायेगा । जिनका भी भुगतान नहीं हुआ है और जिनका भी आधार बैंक से सीड हो गया है कृपया इंतजार करें आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन प्रॉसेस में है| जिस बैंक खाता में दिया हुआ आधार सीड होगा भुगतान उसी खाता में होगा | अगर आधार संख्या गलत पाया गया(स्टूडेंट का आधार संख्या नहीं होने पर ) वेरिफिकेशन के दौरान तो भुगतान रोक दिया जाएगा तथा साथ ही कानूनी कारवाई भी हो सकती है ।
Important Link
Check Payment Status | Direct Link |
Scholarship Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |